Guest Personal Details

PRADEEP JAISWAL
9565725425
jaiswalpradeep064@gmail.com
मैं GPDP के तहत DRG AND SRG की ट्रेनिंग माडल लिए है टास्क फोर्स वा जन प्रतिनिधि वा ग्राम प्रधान का वा छेत्रपंचायत BDC वा छेत्र पंचायत सदस्य ग्राम पंचायत विकाश योजना के माध्यम से ट्रेनिंग दिया है ट्रेनिंग को तख्त पूर्वक निभाया भी है और मैंने प्रिंट हाउस लखनऊ में SRG का ट्रेनिंग भी लाया है और ग्राम सभाओ में ODF SBM और लोगो के बिच में बताया है और नुक्कर नाटक के माध्यम से करीब 13 जिलो में खुले में शोच न करे इससे कौन कौन सी बिमारिय होती है लोगो को बताया भी है और हमारे पास शिक्षा के छेत्र में 6 साल क
मै ग्राम पंचायत विकास योजना के तहत DRG AND SRG कम ट्रेनिग माडल रूप लिया है ग्राम प्रधान वा टास्क फोर्स BDC छेत्र पंचयत सदस्य या जन प्रति निधि वा फैलितन वा जिम्नास्टिक वा P T व्ययाम वा रिले रेस का अनुभव है मैंने प्रिंट हाउस लखनऊ में SRG की ट्रेनिंग ली
ग्राम पंचायत विकास योजना का अच्छी तरह से जानकारी है मुझे इस फिल्ड में 3 साल का अनुभव है
3
57691

Gram Panchayats

826

Block Panchayat

75

District

56,642

Panchayat Bhawan

हमारे बारे में

पंचायती राज व्यवस्था (उ० प्र०) में ग्राम पंचायत, क्षेत्र पंचायत, और जिला पंचायत आते हैं। पंचायती राज व्यवस्था आम ग्रामीण जनता की लोकतंत्र में प्रभावी भागीदारी का सशक्त माध्यम है। 73वाँ संविधान संशोधन द्वारा एक सुनियोजित पंचायती राज व्यवस्था स्थापित करने का मार्ग प्रशस्त किया गया है। 73वां संविधान संशोधन अधिनियम के लागू होते ही प्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश के पंचायत राज अधिनियमों अर्थात् उ.प्र. पंचायत राज अधिनियम-1947 एवम् उ.प्र. क्षेत्र पंचायत तथा जिला पंचायत अधिनियम-1961 में अपेक्षित संशोधन कर संवैधानिक व्यवस्था को मूर्तरूप दिया गया। राज्य सरकार द्वारा वर्ष 1995 में एक विकेन्द्रीकरण एवं प्रशासनिक सुधार आयोग का गठन किया गया था

विभागीय उपलब्धियाँ