पंचायतों के माध्यम से वर्ष 2024-25 की वार्षिक कार्ययोजनायें (Panchayat Development Plan) तैयार किये जाने हेतु जन योजना अभियान संचालित राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान योजना अंतर्गतराज्य स्तर पर कर्मियों की तैनाती राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान/डाॅ राम मनोहर लोहिया पंचायत सशक्तीकरण योजनान्तर्गत आउटसोर्सिंग के माध्यम से भरे जाने वाले पदों हेतु आवेदन पंचायती राज विशेषज्ञ तथा ग्राम विकास विशेषज्ञ एवं फैकल्टी (सहभागी नियोजन एवं प्रशिक्षण पद्धति ) के एक-एक पद हेतु आवेदन प्रदेश के प्रत्येक ग्राम पंचायत से 10-25 निर्धनतम परिवारों के त्वरित ग़रीबी उन्मूलन हेतु कार्यक्रम विषयक राज्य स्तर पर स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) फेज़ - 2 अंतर्गत प्रोजेक्ट मैनेजमेंट यूनिट (पी०एम०यू०) में आउटसोर्सिंग के माध्यम से चयन हेतु आवेदन आमंत्रित National Panchayat Awards Week- 2023 पंचायत सहायक/एकाउन्टेन्ट कम डेटा इन्ट्री आपरेटर पद हेतु विज्ञप्ति , आवेदन पत्र एवं रिक्त पदों का ग्राम पंचायतवार विवरण राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान योजनान्तर्गत पंचायती राज प्रशिक्षण संस्थान (प्रिट) द्वारा प्रदेश के समस्त जिला पंचायत सदस्यों के एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन (दिनांक 14 से 26 दिसम्बर,२०२२ तक) 24 अप्रैल 2022 राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय पंचायत पुरस्कार- 2022, का वितरण

समुदाय संचालित सम्पूर्ण स्वच्छता पर राज्य स्तरीय प्रशिक्षको की प्रशिक्षण कार्यशाला (सी० एल० टी० एस०)
समुदाय आधारित संपूर्ण स्वच्छता CLTS समुदायों को सशक्त बना कर पूरी तरह से खुले में शौच की प्रथा को खत्म करने के लिए एक अभिनव प्रयोग है। यह समुदाय के भीतर या बाहर से प्रशिक्षक द्वारा प्रेरित कर सामूहिक स्वच्छता व्यवहार परिवर्तन पर केंद्रित है। CLTS के अन्तर्गत शौचालय निर्माण हेतु सब्सिडी तथा शौचालय के माडल डिजाइन को प्रथमिकता नहीं दी जाती है। वर्तमान में खुले में शौच की समस्या के समाधान के पारंपरिक तरीके से साफ-सफाई के बारे में लोगों को शिक्षित करने और शौचालय निर्माण हेतु प्रोत्साहित करना हैै। धन का एक बहुत बड़ा भाग सब्सिडी और स्वच्छता सुविधाओं के निर्माण पर खर्च किया गया है, परन्तु परिणाम संतोषजनक नहीं रहा है। सामुदाय आधारित संपूर्ण स्वच्छता के द्वारा यह तय किया जाता है कि समुदाय तभी खुले में शौच मुक्त होगा जब समुदाय का एक एक व्यक्ति को पे्ररित कर यह महसूस कराया जाता है खुले में शौच करना गलत आदत है इसको प्रत्येक दशा में बन्द किया जाना आवश्यक है। सही मायने में स्वच्छ शौचालय उनके लिए एक जरूरत है तभी समुदाय खुले में शौच मुक्त (ODF) बन सकता है। दूसरे शब्दों में, स्थायी स्वच्छता को प्राप्त करने हेतु समुदाय को बाहर से मजबूर नहीं किया जा सकता है, समुदाय को जागरूक करना चाहिए। CLTS के द्वारा बताया जाता है कि खुले में शौच कई रोगों और स्वास्थ्य के खतरों का प्राथमिक कारण है। इस प्रक्रिया में पूरे समुदाय को शामिल करते हैं और अवगत कराते हैं कि खुले में शौच बन्द करने से आर्थिक लाभ भी होगा। यदि समुदाय का एक भी व्यक्ति खुले में शौच करता है तो हर किसी को रोग का खतरा बना रहता है। समुदाय द्वारा फैसला लिया जाता है कि समुदाय कब अपने क्षेत्र को खुले में शौच से मुक्त करेगा।