पंचायतों के माध्यम से वर्ष 2024-25 की वार्षिक कार्ययोजनायें (Panchayat Development Plan) तैयार किये जाने हेतु जन योजना अभियान संचालित राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान योजना अंतर्गतराज्य स्तर पर कर्मियों की तैनाती राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान/डाॅ राम मनोहर लोहिया पंचायत सशक्तीकरण योजनान्तर्गत आउटसोर्सिंग के माध्यम से भरे जाने वाले पदों हेतु आवेदन पंचायती राज विशेषज्ञ तथा ग्राम विकास विशेषज्ञ एवं फैकल्टी (सहभागी नियोजन एवं प्रशिक्षण पद्धति ) के एक-एक पद हेतु आवेदन प्रदेश के प्रत्येक ग्राम पंचायत से 10-25 निर्धनतम परिवारों के त्वरित ग़रीबी उन्मूलन हेतु कार्यक्रम विषयक राज्य स्तर पर स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) फेज़ - 2 अंतर्गत प्रोजेक्ट मैनेजमेंट यूनिट (पी०एम०यू०) में आउटसोर्सिंग के माध्यम से चयन हेतु आवेदन आमंत्रित National Panchayat Awards Week- 2023 पंचायत सहायक/एकाउन्टेन्ट कम डेटा इन्ट्री आपरेटर पद हेतु विज्ञप्ति , आवेदन पत्र एवं रिक्त पदों का ग्राम पंचायतवार विवरण राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान योजनान्तर्गत पंचायती राज प्रशिक्षण संस्थान (प्रिट) द्वारा प्रदेश के समस्त जिला पंचायत सदस्यों के एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन (दिनांक 14 से 26 दिसम्बर,२०२२ तक) 24 अप्रैल 2022 राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय पंचायत पुरस्कार- 2022, का वितरण

पिछड़ा क्षेत्र अनुदान निधि
भारत सरकार द्वारा प्रायोजित पिछड़ा क्षेत्र अनुदान निधि योजना (बैकवर्ड रीजन ग्रान्ट फन्ड) वर्ष 2007-08 से प्रदेश के 35 जनपदों में चलायी जा रही है। इस योजना के क्रियान्वयन, सुचारू रूप से संचालन से सम्बन्धित महत्वपूर्ण नीति विषयक निर्णय तथा योजनान्तर्गत जिला योजना समिति से तैयार की गयी जिला योजनाओं के अनुमोदन के लिए मुख्य सचिव की अध्यक्षता में उच्च शक्ति प्राप्त समिति का शासनादेश संख्या-2832/33-3-2007-335/2006 दिनांक 28 दिसम्बर, 2007 द्वारा गठन किया गया है। उक्त शासनादेश के प्रस्तर-3 के अन्तर्गत पिछड़ा क्षेत्र अनुदान निधि यो जना के प्रभावी नियोजन, क्रियान्वयन व अनुश्रवण तथा इसमें सन्निहित अनेकानेक गतिविधियों के सुचारू रूप से संचालन के लिए प्रमुख सचिव, पंचायतीराज के अधीन परियोजना प्रबन्ध इकाई (पी0एम0यू0) का भी गठन किया गया है। वर्ष २०१२-१३ से योजना में एक नया जिला कासगंज सम्मिलित करने के कारण योजना में सम्मिलित जनपदों की संख्या ३५ हो गयी है|
योजना के प्रमुख उद्देश्य
योजना का उद्देश्य विकास कार्यों में ऐसे क्रिटिकल गैप्स को पूरा करना है जो अन्य योजनाओं से छूट गये हैं।
योजना निर्माण एवं स्वीकृति की प्रक्रिया
इस धनराशि से त्रिस्तरीय पंचायतें एवं नागर निकायें अपनी विकास योजनायें तैयार करेंगी। ग्राम पंचायतें अपनी योजनाएं समेकित करते हुए अपनी योजनाएं बनायेंगी और क्षेत्र पंचायत को भेजेंगी| क्षेत्र पंचायत, ग्राम पंचायतों की योजनाओ को समेकित करते हुए अपनी योजना बनाएगी और इसे जिला पंचायत को भेजेगी| क्षेत्र पंचायतों की योजाओं को समेकित कर जिला पंचायत अपनी योजना बनायेगी। इस प्रकार त्रिस्तरीय पंचायतों व नागर निकायों की समे कित योजनाओं को जिला योजना समिति द्वारा अनुमोदित किया जायेगा। तत्पश्चात् धनराशि अवमुक्त करने के लिए योजनाएं भारत सरकार को भे जी जायेंगी।