पंचायतों के माध्यम से वर्ष 2024-25 की वार्षिक कार्ययोजनायें (Panchayat Development Plan) तैयार किये जाने हेतु जन योजना अभियान संचालित राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान योजना अंतर्गतराज्य स्तर पर कर्मियों की तैनाती राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान/डाॅ राम मनोहर लोहिया पंचायत सशक्तीकरण योजनान्तर्गत आउटसोर्सिंग के माध्यम से भरे जाने वाले पदों हेतु आवेदन पंचायती राज विशेषज्ञ तथा ग्राम विकास विशेषज्ञ एवं फैकल्टी (सहभागी नियोजन एवं प्रशिक्षण पद्धति ) के एक-एक पद हेतु आवेदन प्रदेश के प्रत्येक ग्राम पंचायत से 10-25 निर्धनतम परिवारों के त्वरित ग़रीबी उन्मूलन हेतु कार्यक्रम विषयक राज्य स्तर पर स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) फेज़ - 2 अंतर्गत प्रोजेक्ट मैनेजमेंट यूनिट (पी०एम०यू०) में आउटसोर्सिंग के माध्यम से चयन हेतु आवेदन आमंत्रित National Panchayat Awards Week- 2023 पंचायत सहायक/एकाउन्टेन्ट कम डेटा इन्ट्री आपरेटर पद हेतु विज्ञप्ति , आवेदन पत्र एवं रिक्त पदों का ग्राम पंचायतवार विवरण राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान योजनान्तर्गत पंचायती राज प्रशिक्षण संस्थान (प्रिट) द्वारा प्रदेश के समस्त जिला पंचायत सदस्यों के एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन (दिनांक 14 से 26 दिसम्बर,२०२२ तक) 24 अप्रैल 2022 राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय पंचायत पुरस्कार- 2022, का वितरण

Guest Personal Details

LIYAKAT AHAMAD
9838547117
liyakatahamad@gmail.com
स्नातक परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद नेहरू युवा केंद्र में राष्ट्रीय सेवा कर्मी के एप में 2 वर्ष तक कार्य किया। उसके बाद नेहरू युवा केंद्र के अधिकारियों के निर्देशानुसार जनपद व प्रदेश की विभिन्न प्रशिक्षण केंद्रों पर राष्ट्रीय सेवा कर्मियों, युवा युवा क्लब के सदस्यों का प्रशिक्षण कराया। उसके बाद 2004 से 2008 तक जिलाधिकारी कार्यालय के द्वारा विकास खण्ठ में ब्लॉक समन्वय क के रूप में आपदा प्रबंधन पर कार्य किया, जो प्राकृतिक अन्य किसी भी आपदाओं से लोगों को जागरूक किया व आवश्यकतानुसार सहयोग किया। 2007
युवा नेतृत्व, एचआईवी /एड्स, पंचायत राज विभाग, संपूर्ण स्वच्छता
युवा नेतृत्व, एचआईवी /एड्स, पंचायत राज विभाग, पल्स पोलियो, आपदा प्रबंधन, संपूर्ण स्वच्छता का प्रशिक्षक के रूप में कार्य किया
15