पंचायतों के माध्यम से वर्ष 2024-25 की वार्षिक कार्ययोजनायें (Panchayat Development Plan) तैयार किये जाने हेतु जन योजना अभियान संचालित राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान योजना अंतर्गतराज्य स्तर पर कर्मियों की तैनाती राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान/डाॅ राम मनोहर लोहिया पंचायत सशक्तीकरण योजनान्तर्गत आउटसोर्सिंग के माध्यम से भरे जाने वाले पदों हेतु आवेदन पंचायती राज विशेषज्ञ तथा ग्राम विकास विशेषज्ञ एवं फैकल्टी (सहभागी नियोजन एवं प्रशिक्षण पद्धति ) के एक-एक पद हेतु आवेदन प्रदेश के प्रत्येक ग्राम पंचायत से 10-25 निर्धनतम परिवारों के त्वरित ग़रीबी उन्मूलन हेतु कार्यक्रम विषयक राज्य स्तर पर स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) फेज़ - 2 अंतर्गत प्रोजेक्ट मैनेजमेंट यूनिट (पी०एम०यू०) में आउटसोर्सिंग के माध्यम से चयन हेतु आवेदन आमंत्रित National Panchayat Awards Week- 2023 पंचायत सहायक/एकाउन्टेन्ट कम डेटा इन्ट्री आपरेटर पद हेतु विज्ञप्ति , आवेदन पत्र एवं रिक्त पदों का ग्राम पंचायतवार विवरण राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान योजनान्तर्गत पंचायती राज प्रशिक्षण संस्थान (प्रिट) द्वारा प्रदेश के समस्त जिला पंचायत सदस्यों के एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन (दिनांक 14 से 26 दिसम्बर,२०२२ तक) 24 अप्रैल 2022 राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय पंचायत पुरस्कार- 2022, का वितरण

नियम और शर्तें

इस वेबसाइट की अभिकल्पना, विकास एवं अनुरक्षण पंचायती राज विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा किया गया है तथा यह राष्ट्रीय सूचना विज्ञानं केन्द्र, उत्तर प्रदेश राज्य केन्द्र लखनऊ द्वारा होस्ट की गई है।

हालांकि इस वेबसाइट पर अंतर्वस्‍तु की सटीकता सुनिश्चित करने के लिए सभी प्रयास किए गए हैं, फिर भी इसे कानून के वक्‍तव्‍य के रूप में नहीं समझना चाहिए अथवा किसी कानूनी प्रयोजन के लिए प्रयुक्‍त नहीं करना चाहिए। पंचायती राज विभाग, उत्तर प्रदेश सरकार की सटीकता, पूर्णता, उपयोगिता या अन्‍यथा के संबंध में कोई जिम्‍मेदारी स्‍वीकार नहीं करता है। प्रयोक्‍ताओं को सलाह दी जाती है कि वेबसाइट पर प्रदान की गई किसी सूचना पर कार्रवाई करने से पूर्व सूचना की जांच / सत्‍यापन करें और कोई उपयुक्‍त पेशेवर सलाह प्राप्‍त करें।

किसी भी दशा में, पंचायती राज विभाग, उत्तर प्रदेश डाटा के प्रयोग या प्रयोग की क्षति से उत्‍पन्‍न, इस वेबसाइट के प्रयोग के सिलसिले में या इसके प्रयोग से उत्‍पन्‍न किसी व्‍यय, क्षति या नुकसान जिसमें सीमा के बगैर प्रत्‍यक्ष या परिणामी नुकसान या क्षति या कोई व्‍यय, नुकसान या क्षति शामिल है, के लिए देनदार नहीं होगा।प्रयोग की ये शर्तें भारतीय कानूनों के अनुसरण में अभिशासित होंगी और समझी जाएंगी। यदि इन शर्तों एवं निबंधनों के तहत कोई विवाद उत्‍पन्‍न होता है, तो वह भारत के न्‍यायालयों के अनन्‍य क्षेत्राधिकार के अधीन होगा।

कृपया इस वेबसाइट की निम्‍नलिखित निजता नीतियां, कॉपीराइट तथा हाइपरलिंकिंग नीति देखें। यदि आपको किसी और सूचना की जरूरत हो, तो कृपया निम्‍नलिखित पर जाएं या हमसे बेझिझक   संपर्क करें